बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरायी, 5 की मौत, 15 घायल

लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गयीं और पैसेंजर ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी
train collision in bilaspur
MEMU ट्रेन का अगला हिस्सा मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकराया
Published on

कोरबा साइड से आ रही थी लोकल ट्रेन

MEMU ट्रेन के इंजन वाला हिस्सा मालगाड़ी के अंतिम वेगन से टकराया

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के गोतारा-बिलासपुर में मंगलवार को एक MEMU लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन की बोगी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गयी। पैसेंजर ट्रेन गेवरा से बिलासपुर की ओर जा रही थी जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गयीं, जिससे पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बिलासपुर के डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरबा साइड से लोकल ट्रेन आ रही थी और सामने मालगाड़ी जा रही थी। धतौरा-बिलासपुर रूट पर ट्रेन नंबर 68733 शाम को करीब चार बजे पैसेंजर ट्रेन ने पीछे मालगाड़ी को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है। बिलासपुर के आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि MEMU ट्रेन के इंजन वाला हिस्सा टकराया है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी को इस ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी।

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

इस हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। सामान्य रूप से घायल को 1 लाख रुपये दिये जायेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है।

रेलवे के दिये जांच के आदेश

बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी और MEMU लोकल ट्रेन की टक्कर की CRS जांच के निर्देश दिये गये हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in