श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को खतरा, मिला ईमेल, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस कर रही है जांच
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को खतरा, मिला ईमेल, पुलिस जांच में जुटी
Published on

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) : अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को एक संदिग्ध ईमेल मिला है, जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा होने के संबंध में चेतावनी दी गयी है।

क्या कहना है पुलिस का ?

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अयोध्या जिले की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने न्यास के साथ मिलकर संदिग्ध ईमेल की जांच शुरू कर दी है, जो तमिलनाडु से आया था। सूत्रों ने बताया कि रविवार और सोमवार की रात को मिले ईमेल में न्यास को राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा होने के संबंध में चेतावनी दी गयी है। हालांकि, अभी तक न्यास या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in