

नई दिल्ली - समय रैना के शो पर की गई टिप्पणी को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा लंबे समय से पुलिस शिकायतों और सोशल मीडिया पर मिल रही आलोचना का सामना कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को महिला आयोग ने बुलाया था। महिला आयोग ने उनको उनके बयान दर्ज करने के लिया बुलाया था। सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि रणवीर और अपूर्वा ने अपने टिप्पणी को लेकर महिला आयोग से माफी मांग ली है।
अध्यक्ष ने लिखित में मांगी माफी
आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर महिला आयोग रणवीर और अपूर्वा का पीछा नहीं छोड़ रही है। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने दोनों से लिखित में माफी मांगी है। अध्यक्ष ने कहा कि शो पर की गई टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं।
अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा ?
7 मार्च को महिला आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजया राहतकर ने कहा कि," चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए, जिसमें तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया शामिल थे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि गलत भाषा के इस्तेमाल को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन सभी लोगों ने भी अपनी टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया है और कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने लिखित माफी भी पेश की है। साथ ही कहा है कि यह पहली और आखिर बार है, ऐसी गलती अब नहीं होगी। रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा है कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान से बात करेंगे।"