अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने क्यों खरीदी जमीन ? अब सामने आई वजह

पिता के सम्मान में बनाएंगे मेमोरियल ट्रस्ट
अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने क्यों खरीदी जमीन ?  अब सामने आई वजह
Published on

नई दिल्ली - सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में दो बीघा जमीन खरीदी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 86 लाख रुपये है। बिग बी इस जमीन पर अपने पिता हरिवंशराय बच्चन के सम्मान में एक मेमोरियल ट्रस्ट स्थापित करेंगे। यह स्थान राम मंदिर से लगभग 20 मिनट की दूरी पर स्थित है। इस जमीन को मुंबई के डेवलपर 'द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' ने हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदा है।

जमीन की रजिस्ट्री भी करा चुके हैं बिग बी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जो जमीन खरीदी है, वह अयोध्या के तिहुरा मांझा इलाके में स्थित है। यह स्थान राम मंदिर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है और वहां पहुंचने में करीब 20 मिनट लगते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी इस जमीन पर हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट का निर्माण करवाएंगे। 31 जनवरी को राजेश ऋषिकशन ने सदर कार्यालय में इसकी रजिस्ट्री भी पूरी कराई।

क्या कहा ‌अमिताभ बच्चन ने ?

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 9 फरवरी को अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका अयोध्या आना-जाना जारी रहेगा, क्योंकि वह हमेशा "छोरा गंगा किनारे वाला" ही रहेंगे। इससे पहले भी उनके अयोध्या में जमीन खरीदने की खबरें सामने आई थीं। बताया गया था कि उन्होंने 10 हजार वर्गफुट जमीन खरीदी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in