

कोलकाता : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में भक्ति और श्रद्धा का विशेष माहौल देखने को मिला। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कर्मचारियों, इंजीनियरों और अधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना की और औद्योगिक प्रगति, तकनीकी उन्नति एवं कार्यस्थल की सुरक्षा की कामना की। राज्य के सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य कार्यालयों में भी विश्वकर्मा पूजा का उत्साह देखने को मिला। सांसद व ट्रेड यूनियन नेता डोला सेन ने विश्वकर्मा पूजा पर श्रमिकों शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा श्रमिकबंधु ही 'विश्वकर्मा' है। वास्तव में, वे हमें इस समाज में रहने के लिए प्रेरित करते हैं। एक ट्रेड यूनियनवादी होने के नाते, उनके प्रति हार्दिक आदर और सम्मान। डोला सेन का यह वक्तव्य दर्शाता है कि समाज की वास्तविक प्रगति में श्रमिकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। विश्वकर्मा पूजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का भी एक अवसर है।