मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजा-अर्चना

Dr. Navinchandra Ramgoolam
Published on

नई दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी की अपनी यात्रा के तीसरे दिन अपनी पत्नी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। जिला प्रशासन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि दर्शन-पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना उनके साथ मौजूद थे। रामगुलाम नौ सितंबर से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं। वह बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था।

गंगा आरती में भी भाग लिया

उन्होंने बृहस्पतिवार शाम वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गंगा आरती में भी भाग लिया। अपनी पत्नी और टीम के साथ आए रामगुलाम ने प्राचीन शहर के जगमगाते अर्धचंद्राकार घाटों पर गंगा नदी की सैर का भी आनंद लिया।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा आरती संस्था के छत पर आयोजित की गई। छत को फूलों से सजाकर आरती के स्थान को दैनिक गंगा आरती के समान रखा गया था।

ऐसे किया गया प्रधानमंत्री का स्वागत

अलकनन्दा क्रूज लाइन के निदेशक विकास मालवीय ने अंगवस्त्र और श्री राम की चरणपादुका देकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का क्रूज पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। बयान के मुताबिक, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और उनका प्रतिनिधिमंडल जब सड़क मार्ग के रास्ते रविदास घाट पहुंचा, तो उनका स्वागत बधावा लोकनृत्य और फरूवाही लोकनृत्य से किया गया।

क्रूज पर मेहमानों को काशी के घाटों और सदियों से गंगा किनारे खड़ी धार्मिक और ऐतिहासिक इमारतों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। बयान के अनुसार क्रूज पर खास बनारसी खान-पान का भी इंतजाम किया गया था, जिसमें बनारसी चाट, कुल्फी, ठंडाई, लस्सी और पान आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in