नौसेना ने सिंगापुर-थाईलैंड के साथ मिलकर समंदर में किया शक्ति प्रदर्शन

नौसेना के युद्धक पोत आईएनएस करमुक ने सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास में भाग लिया
नौसेना ने सिंगापुर-थाईलैंड के साथ मिलकर समंदर में किया शक्ति प्रदर्शन
Published on

सिंगापुरः भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) करमुक सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास (एसआईटीएमईएक्स-25) में भाग लेकर अपनी सप्ताह भर की भागीदारी पूरी करने के करीब है।

एसआईटीएमईएक्स का पांचवां संस्करण 23 नवंबर को शुरू हुआ और इस वर्ष सिंगापुर गणराज्य की नौसेना द्वारा आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना, अंतर-संचालन को बढ़ाना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तीनों देशों की नौसेनाओं की सामूहिक क्षमता को मजबूत करना है।

समुद्र में आपसी समझ बनाने की कोशिश

इस समुद्री अभ्यास की शुरुआत तीन दिवसीय हार्बर चरण के साथ हुई, जिसमें भाग लेने वाले कर्मियों के बीच आपसी समझ और सौहार्द बनाने के लिए क्रॉस-डेक दौरे, पेशेवर आदान-प्रदान और मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन शामिल थे।

नौसेना के कंपोनेंट कमांडर कमोडोर नितेश गर्ग और आईएनएस करमुक के कमांडिंग ऑफिसर ने सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले से मुलाकात की और उन्हें चल रहे समुद्री अभ्यास के लिए जहाज की यात्रा के बारे में जानकारी दी।

व्यावसायिक आदान-प्रदान भी केंद्र में

भारतीय उच्चायोग ने आईएनएस करमुक का स्वागत किया और इसे स्वदेश निर्मित कोरा श्रेणी का युद्धपोत बताया तथा तीनों नौसेनाओं को 'व्यावसायिक आदान-प्रदान की एक उत्पादक श्रृंखला' के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

मिशन के अनुसार कमोडोर गर्ग ने चल रहे एसआईटीएमईएक्स-25 पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, जबकि कमांडिंग ऑफिसर कमांडर करण तिवारी ने भी अभ्यास से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in