

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान सरेआम गोलीबारी ‘‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’’ था। ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को यह बात कही। इस हमले में 15 लोग मारे गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया है कि संदिग्ध हमलावर पिता और पुत्र थे। उन्होंने बताया है कि एक हमलावर (50) को पुलिस ने मार गिराया जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा घायल हो गया और अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि जो हमलावर मारा गया उसकी पहचान अधिकारियों ने साजिद अकरम के रूप में की है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावर साजिद अकरम भारतीय पासपोर्ट पर फिलीपींस गया था। उसका बेटा नवीद अकरम ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट पर गया था। वहां दोनों ने इस्लामिक संगठनों से सैन्य ट्रेनिंग ली थी। ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने जांच में यह खुलासा किया है। गौरतलब है कि इन दोनों का संबंध पाकिस्तान से होने का पता चला है।
हत्यारों की गाड़ी से मिले थे आईएस के दो झंडे
मंगलवार को नेताओं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में अधिकारियों ने पहली बार संदिग्धों की विचारधाराओं के बारे में पुष्टि की। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ये टिप्पणियां प्राप्त साक्ष्यों पर आधारित थीं, जिनमें ‘जब्त किए गए वाहन में इस्लामिक स्टेट के झंडे मिलना’ भी शामिल है। इस हमले में घायल हुए 25 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।
पिछले महीने गये थे फिलीपींस
अल्बनीज ने बंदूकों तक पहुंच को और प्रतिबंधित करने की योजनाओं की घोषणा की, जिसका एक कारण यह सामने आना भी शामिल था कि संदिग्ध ने अपने छह हथियारों का जखीरा कानूनी रूप से जमा किया था। न्यू साउथ वेल्स प्रांत के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने बताया कि संदिग्ध पिछले महीने फिलीपींस गए थे। लैन्योन ने कहा कि जांचकर्ता उनकी यात्रा के कारणों और फिलीपींस में वे कहां गए थे, इसकी पड़ताल करेंगे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि घटनास्थल से हटाई गई एक गाड़ी, जो कम उम्र के संदिग्ध के नाम पर पंजीकृत थी, में देसी बम और विस्फोटक उपकरण थे।
लैन्योन ने कहा, ‘‘मैं इस बात की भी पुष्टि करता हूं कि इसमें आईएसआईएस के दो झंडे थे।’’फिलीपींस के आव्रजन ब्यूरो ने मंगलवार को पुष्टि की कि साजिद अकरम ने एक से 28 नवंबर तक 24 वर्षीय नवीद अकरम के साथ उनके देश की यात्रा की थी।