नवान्न में विशेष कंट्रोल रूम सक्रिय

विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं
Nabanna
Nabanna
Published on

कोलकाता: महानगर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी कमर तक भर गया है, तो कहीं-कहीं करंट लगने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी के कहने पर राज्य सचिवालय नवान्न में एक विशेष कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है। आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभाग इसकी देखरेख कर रहा है। प्र

शासन की ओर से जानकारी दी गई है कि कोई भी नागरिक सीधे फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं। कंट्रोल रूम के नंबर हैं— 1070, 8697981070, 22143526 और 22535185। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव मनोज पंत खुद कंट्रोल रूम से हालात की निगरानी कर रहे हैं। सरकारी हलकों का कहना है कि अगर और बारिश नहीं हुई, तो रात तक हालात सुधर सकते हैं। प्रकृति से लड़ना संभव नहीं, धैर्य रखना होगा।

खुले बिजली के तार, बिजली की समस्या या जलजमाव की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिजली विभाग को सीईएससी के साथ लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को करंट लगने से खोया है, उन्हें सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है। इस संबंध में विभाग को सीईएससी के साथ आपात बैठक करने को कहा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in