इस MLA ने Aurangzeb की प्रशंसा की तो विधानसभा से किया गया निलंबित, जाने क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा
इस MLA ने Aurangzeb की प्रशंसा की तो विधानसभा से किया गया निलंबित, जाने क्या है पूरा मामला
Published on

नई दिल्ली - महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को औरंगजेब पर की गई टिप्पणी भारी पड़ गई। उनके बयान के चलते उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। मौजूदा बजट सत्र के दौरान उन्हें निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। अबू आजमी ने औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक बताया था।

देशद्रोह का मामला दर्ज करने की अपील

4 मार्च मंगलवार को अबू आजमी के बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। शिवसेना के मंत्री उदय सामंत ने उनके निलंबन की मांग दोहराते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की भी अपील की। इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अबू आजमी देशद्रोही हैं और उन्हें विधानसभा में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। शिंदे ने यह भी याद दिलाया कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को 40 दिनों तक बंदी बनाकर रखा था, उनके नाखून और जीभ काट दी थी, और यातनाएं देने के लिए उनके शरीर पर नमक तक डाला गया था।

आजमी के खिलाफ FIR दर्ज

अबू आजमी के खिलाफ नौपाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसे बाद में मरीन ड्राइव थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां बीएनएस के तहत सीआर नंबर 59/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मैं अपना बयान वापस लेता हूं - आजमी

अबू आजमी ने इस विवाद पर सफाई देते हुए अपना बयान वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह उसे वापस लेते हैं, क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही बाधित नहीं होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, जिससे ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा विवाद खड़ा हो गया हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. भीमराव अंबेडकर और ज्योतिराव फुले सहित सभी महान हस्तियों का सम्मान करते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in