Jharkhand में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर IED ब्लास्ट द्वारा किया हमला

नक्सलियों ने IED विस्फोट से तीन जवानों को किया घायल
Jharkhand में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर IED ब्लास्ट द्वारा किया हमला
Published on

नई ‌दिल्ली - झारखंड ‌के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा के पास एक आईईडी विस्फोट हो गया। यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी के कारण हुआ, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था।

इस धमाके में सीआरपीएफ 197 बटालियन की डी कंपनी के तीन जवान घायल हो गए। घायलों में कंपनी कमांडर जी जे साई, एक ऑपरेटर और एक अन्य जवान शामिल हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाया गया है।

सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

कोल्हान और सारंडा क्षेत्र से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए सीआरपीएफ, जिला पुलिस और कोबरा बटालियन लगातार अभियान चला रही हैं। इस अभियान के तहत नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों और उनके डंप को नष्ट किया जा रहा है। इसी वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं और सर्च ऑपरेशन में जुटे सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बना रहे हैं।

अभियान के दौरान यह  हथियार बरामद हुए

इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की। इसमें एक देशी पिस्तौल, दो देशी कार्बाइन, एक देशी बोल्ट एक्शन राइफल, 13 राउंड .303 बोर की गोलियां, 8 राउंड 7.62 एमएम, एक 7.62 एसएलआर पिस्टन रॉड शामिल हैं। इसके अलावा, दो तैयार किए गए केन आईईडी (प्रत्येक लगभग 10 किलोग्राम), 58 डुअल डेटोनेटर ट्यूब, पांच बंडल कार्डेक्स वायर, तीन वॉकी-टॉकी सेट, नक्सली वर्दी के छह कपड़े, दो नक्सली बैनर, 95 स्पाइक रॉड और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in