'सन ऑफ सरदार' फेम एक्टर मुकुल देव का निधन

54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
'सन ऑफ सरदार' फेम एक्टर मुकुल देव का निधन
Published on

नई दिल्ली - फिल्मी जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। मशहूर अभिनेता मुकुल देव, जिन्हें सन ऑफ सरदार और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में देखा गया था, का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। मुकुल देव ने भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से एक खास पहचान बनाई थी। हर किरदार में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और दर्शकों से सराहना हासिल की। उनके अचानक चले जाने की खबर से उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं।

नहीं रहे मुकुल देव

खबरों के अनुसार, मुकुल देव का निधन शुक्रवार की रात को हुआ। शनिवार की सुबह जब उनके दोस्तों और परिचितों को इस दुखद खबर की जानकारी मिली, तो वे शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचने लगे। अभी तक उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।

मनोज बाजपेयी का छलका दर्द

मुकुल देव के निधन पर मनोज बाजपेयी ने एक भावुक पोस्ट साझा की है। उन्होंने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उनके जज़्बातों को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। मनोज ने मुकुल को भाई जैसा बताया और कहा कि वह एक ऐसे कलाकार थे जिनमें गहरी संवेदनशीलता और जबरदस्त जुनून था। उन्होंने दुख जताते हुए लिखा कि मुकुल बहुत कम उम्र में हमें छोड़ गए। अंत में उन्होंने उनके परिवार और इस दुख से जूझ रहे सभी लोगों को हिम्मत देने की प्रार्थना की और लिखा – "तुम्हारी याद आएगी मेरे भाई, जब तक फिर से मुलाकात न हो। ओम शांति।"

इन टीवी शोज-फिल्मों में किया काम

मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में एक टीवी शो से की थी। उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया और इसके बाद फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म दस्तक थी, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने किला, वजूद, कोहराम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

इसके अलावा वह आर... राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका में भी नजर आए। टीवी की बात करें तो प्यार ज़िंदगी है, कहानी घर घर की और कहीं दिया जले कहीं जिया जैसे लोकप्रिय शोज़ में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in