SIR : माकपा नेता मोहम्मद सलीम और उनके बेटे के उपनाम में ‘अवस्थी’ जुड़ा, विवाद पकड़ा जोर

आतिश अजीज ने दावा किया कि उनके और उनके पिता दोनों के नाम में हिंदू उपनाम ‘अवस्थी’ जोड़ दिया गया है।
माकपा के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम
माकपा के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम
Published on

कोलकाताः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम के बेटे आतिश अजीज ने चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

आतिश अजीज ने दावा किया कि उनके और उनके पिता दोनों के नाम में हिंदू उपनाम ‘अवस्थी’ जोड़ दिया गया है। अजीज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘कोलकाता पोर्ट’ विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं और उनका नाम आतिश अजीज है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अवलोकन करते समय उन्होंने पाया कि उनके नाम के आगे 'अवस्थी' उपनाम जुड़ा है और यही गलत उपनाम उनके पिता के नाम के आगे भी लिखा हुआ है।

करोड़ों रुपये खर्च कर क्या फायदा हुआ

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पिता दशकों से राजनेता हैं। अगर उनके मामले में ऐसी गलती हो सकती है तो कल्पना कीजिए कि दूसरों के साथ क्या हुआ होगा।’’ उन्होंने प्रश्न किया कि अगर इस तरह की बुनियादी गलतियां हैं तो करोड़ों रुपये खर्च करके किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से क्या हासिल हुआ।

उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘‘ एक ओर जहां मीडिया के कुछ वर्ग और भाजपा इस बात की खुशी मना रहे थे कि एसआईआर प्रक्रिया का इस्तेमाल मुसलमानों पर शिकंजा कसने में किया जाएगा ,वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने अवस्थी उपनाम जोड़कर मेरे पिता मोहम्मद सलीम और मुझे, दोनों को ब्राह्मण बना दिया।’’

माकपा के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में रत्न सिंहासन की फोटो वायरल, प्रशासन सकते में

अजीज ने तस्वीर भी साझा की

अजीज ने मतदाता सूची के मसौदे की तस्वीरें भी साझा की, जिनमें उनके और उनके पिता के नामों के अंत में ‘अवस्थी’ जुड़ा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में माकपा के बूथ-स्तरीय एजेंट को सूचित कर दिया गया है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से इस मुद्दे पर बात की जा रही है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद पश्चिम बंगाल की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in