फाइल फोटो
फाइल फोटो

‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीतः शाह

शाह ने बिना कांग्रेस और राजद का नाम लिये कहा कि जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी
Published on

पटनाः केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य समझे जाने वाले अमित शाह ने बिहार में राजग की प्रचंड जीत को ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत करार दिया है।

उन्होंने आज अपराह्न चार से पांच बजे के बीच तीन ट्वीट कर कहा कि जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएं, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक प्रदर्शन ( Politics of performance ) के आधार पर जनादेश देती है।

मोदी और नीतीश को धन्यवाद कहा

शाह ने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजग के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। साथ ही, अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बिहार बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं। शाह ने आगे कहा- मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने राजग को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी।

घुसपैठियों पर विपक्ष को घेरा

उन्होंने घुसपैठ का जिक्र करते हुए लिखा- बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।

अमित शाह ने आगे लिखा कि बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है। इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है।

महिलाओं की शुक्रिया अदा की

इससे पहले उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि बिहारवासियों द्वारा राजग को यह प्रचंड जनादेश, बिहार में विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की राजग की संकल्प सेवा पर जनता की मुहर है। पिछले 11 सालों में मोदी जी ने बिहार के लिए दिल खोलकर कार्य किए और नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकालने का काम किया। यह जनादेश ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के लिए है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in