राजस्थान में भीषण सर्दी, फतेहपुर में शून्य से नीचे 0.4 डिग्री

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, जहां कई जगह तापमान जमाव बिंदु तक गिर गया है। बीती रात सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में भीषण सर्दी, फतेहपुर में शून्य से नीचे 0.4 डिग्री
Published on

जयपुरः राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, जहां कई जगह तापमान जमाव बिंदु तक गिर गया है। बीती रात सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में लगभग पूरे राजस्थान में शीत लहर दर्ज की गई। कई जगह अति शीत लहर व शीत दिवस भी रहा। इसने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में कई जगह घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में शून्य से नीचे 0.4 डिग्री, लूणकरणसर में 0.4 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 1.4 डिग्री, करौली व पिलानी में 1.5 डिग्री, सीकर में 2.0 डिग्री, नागौर में 2.4 डिग्री, जैसलमेर में 2.5 डिग्री, दौसा में 2.6 डिग्री, सिरोही में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 22.9 व 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में शीतलहर का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है।

राजस्थान में भीषण सर्दी, फतेहपुर में शून्य से नीचे 0.4 डिग्री
जर्मन चांसलर पहुंचे अहमदाबाद, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in