रूस ने 8 से 10 मई तक यूक्रेन में युद्ध विराम की घोषणा की

जाने क्या है पूरा मामला
रूस ने 8 से 10 मई तक यूक्रेन में युद्ध विराम की घोषणा की
Published on

कीव : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने यूक्रेन में 8 से 10 मई तक पूर्ण युद्धविराम की सोमवार को घोषणा की। रूस ने द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी पर जीत के अवसर पर आयोजित ‘विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में यह घोषणा की है। यह युद्धविराम 8 मई की मध्यरात्रि से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा। क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मई को विजय दिवस के लिए ‘मानवीय आधार’ पर शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने का आदेश दिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में शांति समझौता कराने के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं। पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति रोके जाने और यूक्रेन के लामबंदी प्रयास को छोड़ने तक बिना शर्त पूर्ण युद्ध विराम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in