मुकेश अंबानी तिरुपति मंदिर में बनाएंगे मेगा किचन

अंबानी ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की, केरल के मंदिर का भी किया दर्शन
मुकेश अंबानी तिरुपति मंदिर में बनाएंगे मेगा किचन
Published on

तिरुपतिः रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने रविवार को तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में दो लाख श्रद्धालुओं के लिए मेगा किचन बनाने में सहयोग देने की भी घोषणा की।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने अंबानी का स्वागत किया और बाद में उन्हें दर्शन के लिए ले गए। अधिकारी ने कहा, ‘मुकेश अंबानी ने आज सुप्रभात सेवा के दौरान भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। टीटीडी (तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम) के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें दर्शन कराए।’ दर्शन के बाद पुजारियों ने उन्हें रेशमी वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और रंगनायकुला मंडपम में भगवान का प्रसाद भेंट किया।

मेगा किचन बनाने की घोषणा

मंदिर के दर्शन के दौरान मुकेश अंबानी ने मंदिर परिसर में एक मेगा कीचन बनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें रोजना दो लाख श्रद्धुओं के लिए भोजन की व्यवस्था होगी। भक्तों को मुफ्त में यह भोजन परोसा जाएगा। यह किचन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम और आंध्र आंध्रप्रदेश सरकार के साथ मिलकर बनाया जाएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि कीचन का निर्माण भक्त सेवा के उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि कोई भी भक्त यहां से भूखा नहीं जाए।

दो मंदिरों को 15-15 करोड़ का दान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी केरल के त्रिशूर स्थित नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर और केरल के गुरुवायूर देवस्वम मंदिर का भी दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इन मंदिर संचान केमटियों को 15-15 करोड़ रुपये का दान देने का भी ऐलान किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in