नए साल के पूर्व राजस्थान के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार

नए साल के अवसर पर जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है।
नए साल के पूर्व राजस्थान के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार
VISHAL BHATNAGAR
Published on

जयपुरः नए साल से पहले राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है, शहरों में भारी यातायात जाम लगा हुआ है और होटलों में कमरों की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। नए साल के अवसर पर जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है।

जैसलमेर के एक पर्यटन अधिकारी के अनुसार, ‘‘गोल्डन सिटी’’ में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। सोनार किला पर्यटकों से भरा हुआ है और बड़ी भीड़ देखी जा रही है। सम सैंड ड्यून्स पर भी देशी-विदेशी पर्यटक रेगिस्तानी कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नए साल के आयोजन का आनंद ले रहे हैं। उदयपुर के पर्यटक गाइड गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि झीलों की नगरी में क्रिसमस से ही होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हैं। कमरे के किराए तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं।

पिछोला झील में नौकायन, करणी माता रोप-वे, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और सज्जनगढ़ किले पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पुराने शहर में यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है।

जयपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी

पुरातत्व विभाग ने बताया,‘‘राजधानी जयपुर में भी भारी भीड़ देखी गई। सोमवार को हवामहल में 16,807, आमेर पैलेस में 18,203, जंतर-मंतर में 14,865, नाहरगढ़ किले में 9,320 और अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम में 7,941 पर्यटक पहुंचे’’। जयपुर की टूर गाइड पूजा राठौड़ ने कहा, ‘‘पिंकसिटी के सभी पर्यटन स्थलों पर शनिवार से ही भीड़ हैं।’’ टूर ऑपरेटर संजय कौशिक ने बताया कि यहां रोजाना आने वाले पर्यटकों की संख्या सामान्य 2,500-3,000 से बढ़कर 6,000-7,000 हो गई है। अलवर का सरिस्का टाइगर रिज़र्व भी 5 जनवरी तक पूरी तरह बुक है।

VISHAL BHATNAGAR

धार्मिक स्थलों में अभी से भीड़ बढ़ी

धार्मिक स्थलों जैसे सीकर का खाटूश्यामजी, चूरू का सालासर बालाजी, दौसा का मेहंदीपुर बालाजी और चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ में भी पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर में 1 जनवरी की सुबह विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। राज्यभर में होटल, रिसॉर्ट और हेरिटेज प्रॉपर्टीज पूरी तरह भरे हुए हैं और किराए कई गुना बढ़ गए हैं। जयपुर से आए पर्यटक प्रमोद चौधरी ने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के साथ जैसलमेर आया। यहां कमरे की तलाश करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। किसी तरह एक सामान्य कमरा मिला, जिसका किराया प्रतिदिन 10,000 रुपये था, जो सामान्य दर से 6-7 गुना अधिक है।’’

HIMANSHU SHARMA

होटल के रेट में 20-25 फीसदी की वृद्धि

एक टूर ऑपरेटर ने बताया कि नए साल के दौरान लग्जरी सेगमेंट में दरें 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इन प्रॉपर्टीज में डीजे पार्टियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और थीम नाइट्स आयोजित की जा रही हैं। यातायात और सुरक्षा प्रबंधन के लिए जयपुर और अन्य शहरों में यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है। सड़क सुरक्षा पहल के तहत, जयपुर पुलिस ने होटल, रेस्तरां और बार को बिल के साथ गुलाबी पर्ची देने का निर्देश दिया है, जिस पर संदेश लिखा होगा ‘‘शराब पीकर वाहन न चलाएं’’। इसके अलावा जागरूकता पोस्टर लगाने और समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

नए साल के पूर्व राजस्थान के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार
कंपनियां अब 31 जनवरी तक दाखिल कर सकेंगी वित्तीय विवरण एवं वार्षिक रिटर्न

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in