बैसाखी के सहारे Rajasthan Royals की टीम को ट्रेनिंग देने पहुंचे राहुल द्रविड़, देखें VIDEO

राजस्थान रॉयल्स ने साझा किया वीडियो
बैसाखी के सहारे Rajasthan Royals की टीम को ट्रेनिंग देने पहुंचे राहुल द्रविड़, देखें VIDEO
Published on

नई दिल्ली - क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से IPL के 18वें सीजन के आगाज का इंतजार कर रहे हैं, और अब इसके शुरू होने में 10 दिनों से भी कम का समय बचा है। आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू होगा, जिसकी तैयारियों में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने प्री-सीजन कैंप शुरू कर दिए हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स भी शामिल है, जिसने अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है। इसी दौरान, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे कैंप में पहुंचते नजर आ रहे हैं।

खिलाड़ीयों को टिप्स देते नजर आए द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान जब राहुल द्रविड़ पहुंचे, तो पहले वह एक गोल्फ कार्ट में आए, लेकिन उतरने के बाद उन्हें चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने इस घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। वीडियो में द्रविड़ के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था। ट्रेनिंग सेशन के दौरान जब वह कुर्सी पर बैठे थे, तो उन्होंने अपना पैर सामने रखी कुर्सी पर सीधा रखा हुआ था। इस दौरान द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे। बाद में वह यशस्वी जायसवाल के साथ भी नजर आए, जहां वह उन्हें बैटिंग से जुड़ी अहम टिप्स देते दिखाई दिए।

23 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी राजस्‍थान

आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में खेलती नजर आएगी, जिसमें इस बार उनकी प्लेइंग इलेवन में कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद टीम अपने अगले दो मैच गुवाहाटी में खेलेगी, जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in