'मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया',- Pakistan के आखिरी हिंदू क्रिकेटर की कहानी

शाहिद अफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप
'मुझ पर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया',- Pakistan के आखिरी हिंदू क्रिकेटर की कहानी
Published on

नई ‌दिल्ली - पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया। वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को होने वाली कठिनाइयों पर खुलकर चर्चा की।

कनेरिया के अनुसार, उन्होंने और अन्य अल्पसंख्यकों ने वहां अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के अनुभव साझा किए और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में उन्हें कभी वह सम्मान और पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे, और इसी कारण अंततः उन्हें अमेरिका जाने का फैसला करना पड़ा।

'मुझ पर बार-बार धर्म बदलने का दबाव बनाया गया'

दानिश कनेरिया ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके पूर्व साथी शाहिद अफरीदी ने बार-बार उन पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव डाला। उन्होंने खुलासा किया कि जहां इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर जैसे कुछ खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया, वहीं शाहिद अफरीदी समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों ने उनके लिए हालात और मुश्किल बना दिए। कनेरिया ने यह भी कहा कि कुछ साथी खिलाड़ी उनके साथ खाना तक खाने से परहेज करते थे।

दानिश कनेरिया का बयान

दानिश कनेरिया ने कहा, 'मैंने भी बहुत भेदभाव का सामना किया है और मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे पाकिस्तान में वह सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था। इस भेदभाव के कारण, मैं आज अमेरिका में हूं। हमने जागरूकता बढ़ाने और अमेरिका को यह बताने के लिए बात की कि हमने कितना कुछ सहा है ताकि कार्रवाई की जा सके।'

शाहिद अफरीदी ने धर्म परिवर्तन के लिए काफी दबाव दिया

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, 'मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था। इंजमाम-उल-हक ने मेरा बहुत साथ दिया और वह एकमात्र कप्तान थे जिन्होंने ऐसा किया। उनके साथ शोएब अख्तर भी थे। शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ खाना तक नहीं खाया। शाहिद अफरीदी ही मुख्य व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा और उन्होंने कई बार ऐसा किया। इंजमाम-उल-हक कभी इस तरह से बात नहीं करते थे।'

दानिश कनेरिया का करियर कैसा था ?

दानिश कनेरिया, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले, टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 261 विकेट चटकाए, जबकि 18 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए। वह अब भी टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं, जहां उनसे ऊपर वसीम अकरम (414), वकार यूनिस (373) और इमरान खान (362) का नाम आता है। हालांकि, फिक्सिंग के कारण लगाए गए प्रतिबंध के बाद उनका करियर पूरी तरह प्रभावित हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in