'धुरंधर' ने कमा लिये सबसे तेज 1000 करोड़, और कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी यह फिल्म

निर्माता-निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने देश-विदेश मिलाकर कुल 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
'धुरंधर' ने कमा लिये सबसे तेज 1000 करोड़, और कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी यह फिल्म
Published on

कोलकाताः निर्माता-निर्देशक आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने देश-विदेश मिलाकर कुल 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म 2025 में बॉक्स ऑफिस में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले इस साल कांतरा चैप्टर 1 ने दुनियाभर में 850 करोड़ कमाये थे। लेकिन 'धुरंधर'ने मात्र 21 दिनों ही हजार करोड़ बना लिये।

फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल 668.80 करोड़ की कमाई की है। अन्य भारतीय भाषाओं को मिलाकर यह कमाई 789.18 करोड़ हो गयी है। वहीं विदेशों में फिल्म ने 217.50 करोड़ रुपये कमाये हैं। इस तरह 'धुरंधर' ने बृहस्पतिवार तक कुल 1006.7 करोड़ कमा लिये हैं।

पहले और दूसरे सप्ताह में रिकॉर्ड कमाई

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन को लेकर पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी टाउन के गैंगवार और भारतीय एजेंट पर केंद्रित कहानी पर बनी 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जादू चला कि अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गयी। मजेदार बात है कि फिल्म जिस सप्ताह रिलीज हुई थी, उससे ज्यादा कमाई दूसरे सप्ताह में हुई। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। पहले सप्ताह में धुरंधर ने 218 करोड़, दूसरे सप्ताह में 261.50 करोड़ और तीसरे सप्ताह में 189.80 करोड़ कमाए। इस तरह से फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल 668.80 करोड़ की कमाई की।

चौथे सप्ताह में भी अच्छी कमाई की उम्मीद

'धुरंधर' ने तीसरे सप्ताह में भी अच्छी कमाई की। शुक्रवार को 23.70 करोड़, शनिवार को 35.70 करोड़ और रविवार को 40.30 करोड़ बनाये। कल बृहस्पतिवार क्रिसमस की छुट्टी थी तो इस दिन भी फिल्म ने 28.60 करोड़ की कमाई कर ली है। अभी क्रिसमस और नव वर्ष का समय है। छुट्टियों का समय होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि इस चौथे सप्ताह में भी फिल्म की कमाई अच्छी होगी।

50 सालों में सबसे चर्चित फिल्म

दरअसल काफी सालों बाद कोई ऐसी फिल्म आयी जिसकी आम लोगों में बहुत चर्चा हो रही है। 'धुरंधर' के मुख्य किरदार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना इस फिल्म की वजह से लोगों की नजरों में चढ़ गये हैं। बाकी अभिनेताओं ने फिल्म में अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है। आदित्य धर के निर्देशन की भी खूब प्रशंसा हो रही है। फिल्म का गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक दिन पहले प्रमुख फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने कहा कि 'धुरंधर' 50 सालों में ऐसी फिल्म है जिसकी चर्चा बहुत हो रही है।

1000 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्में

दंगल- 2059 करोड़

बाहुबली 2- 1803 करोड़

पुष्पा 2 - 1785 करोड़

आरआरआर- 1275 करोड़

केजीएफ चैप्टर 2- 1206 करोड़

जवान- 1163 करोड़

पठान - 1069 करोड़

कल्कि 2898 एडी - 1054 करोड़

धुरंधर- 1006 करोड़

( स्रोतः कोईमोई.कॉम)

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in