पीएम मोदी पोंगल उत्सव में हुए शामिल, कहीं ये बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पोंगल अब वैश्विक पर्व बन गया है और तमिल संस्कृति देश की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की साझा विरासत है।
पीएम मोदी पोंगल उत्सव में हुए शामिल, कहीं ये बातें
Published on

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पोंगल अब वैश्विक पर्व बन गया है और तमिल संस्कृति देश की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की साझा विरासत है। मोदी ने कहा कि पोंगल लोगों को सिखाता है कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि दैनिक जीवन का हिस्सा भी होना चाहिए।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में कहा,‘आज पोंगल वैश्विक पर्व बन गया है। पिछले साल, मुझे तमिल संस्कृति से जुड़े अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला, जो न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की साझा विरासत है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिल संस्कृति में किसान को जीवन का आधार माना जाता है। उन्होंने कहा, ‘तिरुक्कुरल (तमिल काव्य) में कृषि और किसानों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है।’

मोदी ने कहा कि पोंगल लोगों को प्रकृति के प्रति सम्मान को जीवन शैली में शामिल करने के लिए प्रेरित करता है।

पीएम मोदी ने तमिल में दीं शुभकामनाएं

इससे पहले तमिलनाडु के लोगों और दुनिया भर में रह रहे तमिल समुदाय के लोगों को पोंगल पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने तमिल और अंग्रेजी भाषा में लिखे एक पत्र में कहा कि पोंगल उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है जो अपने परिश्रम से हमारे जीवन को समृद्ध बनाते हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रिय देशवासियों, नमस्कार! पोंगल के शुभ अवसर पर मैं आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह विशेष त्योहार हमें मानव श्रम और प्रकृति के बीच घनिष्ठ संबंध की याद दिलाता है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्योहार कृषि, मेहनतकश किसानों, ग्रामीण जीवन और काम की गरिमा से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि परिवार पारंपरिक व्यंजन बनाने और खुशी साझा करने के लिए एक साथ आते हैं, इससे संबंध मजबूत होते हैं और एकजुटता की भावना प्रबल होती है।

विश्व की प्राचीन भाषा तमिल

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमें इस बात पर गर्व है कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा, तमिल का जन्म हमारे देश में हुआ। पोंगल को एक वैश्विक त्योहार के रूप में उभरते देखना खुशी की बात है। तमिलनाडु में, भारत के विभिन्न हिस्सों में और विश्व भर में रह रहे तमिल समुदाय के लोग इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप सभी को एक बार फिर पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी के जीवन में समृद्धि, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लाए।’

पीएम मोदी पोंगल उत्सव में हुए शामिल, कहीं ये बातें
थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 29 मरे

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in