'पीएम मोदी तो मेरे बड़े भाई हैं...', भारत आकर किस देश के PM ने कह दी यह बात ?

बताया 'गुरु और बड़े भाई'
'पीएम मोदी तो मेरे बड़े भाई हैं...', भारत आकर किस देश के PM ने कह दी यह बात ?
Published on

नई दिल्ली - दिल्ली के भारत मंडपम में सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण में भूटान के प्रधानमंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि पीएम मोदी की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सबसे महान नेता पीएम मोदी से नेतृत्व के बारे में सीखेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी में उन्हें एक बड़े भाई की छवि नजर आती है, जो हमेशा उनका मार्गदर्शन करते हैं और मदद करते हैं।

क्या है SOUL ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। 21 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाला यह दो दिवसीय कॉन्क्लेव एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा, जहां विभिन्न क्षेत्रों जैसे राजनीति, खेल, कला, मीडिया, आध्यात्मिकता, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और समाज के नेता अपनी प्रेरणादायक जीवन यात्राओं को साझा करेंगे और नेतृत्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

"दुनिया के सबसे महान नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेतृत्व के बारे में सीखूंगा"

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने भाषण के दौरान कहा,'मैं पहले ही यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने लीडरशिप के बारे में कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, मैं इसके लिए शायद ही योग्य हूं, मैं यहां एक स्टूडेंट के तौर पर आया हूं। यह एक बेहतरीन मौका है क्योंकि मैं दुनिया के सबसे महान नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेतृत्व के बारे में सीखूंगा।'

'पीएम मोदी जी, मैं आपमें एक बड़े भाई की छवि देखता हूं,

दाशो शेरिंग तोबगे ने आगे कहा,'पीएम मोदी जी, मैं आपमें एक बड़े भाई की छवि देखता हूं, जो हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मेरी मदद करते हैं। प्रधानमंत्री जी मेरे बड़े भाई हैं। आपने अपनी काबिलियत, साहस और दयालु नेतृत्व से भारत को सिर्फ 10 वर्षों में प्रगति के पथ पर अग्रसर कर दिया है।' 

तोबगे ने पीएम मोदी को अपना 'गुरु और बड़े भाई' करार दिया और कहा कि जब भी वह उनसे मिलते हैं, तो उन्हें एक लोक सेवक के तौर पर और भी अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिलता है, तो वह खुशी से झूम उठते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in