क्या है 'Fight Against Obesity' अभियान, जिसके लिए PM ने बनाई Special Team

इस टीम में उमर अब्दुल्ला और आनंद महिंद्रा भी शामिल
क्या है 'Fight Against Obesity' अभियान, जिसके लिए PM ने बनाई Special Team
Published on

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 23 फरवरी को 'मन की बात' कार्यक्रम में देश में बढ़ते मोटापे पर चिंता व्यक्त की। मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए, पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सहित 10 लोगों को इस अभियान के लिए नामित किया है।

पीएम ने लोगों से की अपील

मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से खाने में कम तेल का इस्तेमाल करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा,"आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से जूझ रहा है और बच्चों में ये समस्या चार गुना बढ़ गई है। उन्होंने WHO के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि साल 2022 में दुनियाभर में 250 करोड़ लोग मोटापे की समस्या से ग्रसित थे जोकि एक गंभीर विषय है।"

पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि अगर हर व्यक्ति अपने खाने के तेल की मात्रा में 10 प्रतिशत की कमी करे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे, तो इस समस्या का समाधान संभव हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि खान-पान की आदतों में छोटे बदलाव करके हम हार्ट, शुगर और तनाव जैसी बीमारियों से बच सकते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर जताई खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नॉमिनेट किए जाने पर उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की और 10 और लोगों को इस अभियान में शामिल करने के लिए नामित किया।

सीएम अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, "मैं प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए मोटापे के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मोटापा कई जीवनशैली से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है, जैसे हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्ट्रोक, सांस लेने में दिक्कत, और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे चिंता और अवसाद। आज मैं इन 10 लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए नामित कर रहा हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10-10 और लोगों को नॉमिनेट करें।"

उन्होंने पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, NCP नेता सुप्रिया सुले, और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जैसी मशहूर हस्तियों को नॉमिनेट किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in