Philippines का लड़ाकू विमान आसमान से हुआ गायब, सेना में मचा हड़कंप

सेना ने शुरू किया व्यापक तलाशी अभियान
Philippines का लड़ाकू विमान आसमान से हुआ गायब, सेना में मचा हड़कंप
SGT David Gibbs
Published on

नई ‌दिल्ली - फिलीपींस की वायु सेना (PAF) का एक लड़ाकू विमान अपने लक्ष्य तक पहुंचने से ठीक एक मिनट पहले लापता हो गया, जिससे सैन्य हलकों में हड़कंप मच गया। वायुसेना ने बताया कि एफए-50 लड़ाकू विमान सामरिक रात्रि अभियान के दौरान मंगलवार आधी रात के तुरंत बाद संपर्क से बाहर हो गया। फिलहाल सेना विमान की तलाश में जुटी हुई है।

पीएएफ ने अपने बयान में क्या कहा ?

पीएएफ ने एक बयान में कहा, "लक्ष्य क्षेत्र में पहुंचने से एक मिनट पहले विमान का मिशन में शामिल बाकी उड़ानों से संपर्क टूट गया।" दूसरे विमान ने मध्य फिलीपींस में सेबू प्रांत के मैक्टन लौटने तक लापता जेट के साथ बार-बार संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया। जिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया है, "पीएएफ लापता जेट लड़ाकू विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए व्यापक और गहन तलाशी अभियान चला रहा है।"

तलाश अभियान है जारी

लड़ाकू विमान के अचानक लापता होने से फिलीपींस की वायु सेना (PAF) में चिंता बढ़ गई है। सेना ने जोर देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता विमानकर्मियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है। PAF ने बयान जारी कर कहा, "हम आशा करते हैं कि जल्द ही विमान और उसके क्रू का पता लगा लेंगे।" तलाश अभियान को और तेज कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in