

लीमा (पेरू) : पेरू के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल माचू पीचू जा रही दो ट्रेनों के बीच मंगलवार को टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 40 यात्री घायल हो गए। कुज्को पुलिस विभाग के कैप्टन जोनाथन कास्टिलो गोंजालेज ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी था। गोंजालेज ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हादसे के बाद कुज्को को माचू पीचू से जोड़ने वाली रेल सेवा निलंबित कर दी गई।
रेलवे का संचालन करने वाली कंपनी के अनुसार, माचू पीचू से आ रही एक ट्रेन दोपहर के समय कोरीवायराचिना के पास एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर हुई। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों में अधिकांश पर्यटक थे जो एंडीज पहाड़ों की ऊंचाई पर स्थित ऐतिहासिक स्थल माचू पिचू को देखने जा रहे थे या देख कर लौट रहे थे।
मृत व्यक्ति ट्रेन का कंडेक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स में पेरू के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि ट्रेन हादसे में ट्रेन के कंडक्टर की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य लोग घायल हो गए है। यहां के प्रसिद्ध इंका गढ़ के निकटतम शहर कुस्को के अधिकारियों ने बताया कि जो मृतक व्यक्ति है, वो दो ट्रेनों में से एक का कंडक्टर था। अधिकारियों ने कहा कि वे घायल रेल यात्रियों की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें से कई विदेशी पर्यटक हैं और उनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं।
घटनास्थल से आए वीडियो में घायल लोग पटरियों के बगल में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और पास में ही दो क्षतिग्रस्त इंजन खड़े हैं। इंजन की हालत बता रही है कि टक्कर कितना जोरदार था। हालांकि ट्रेन पायलटों ने पहले ही एक दूसरे की ट्रेन को देख लिया है, इसलिए उन्होंने जोरदार ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेनें गति में रहने के कारण भी हादसे को टाला नहीं जा सका।