भारत से सफलता का गुर सीख रहे पाकिस्तानी चयनकर्ता, टी20 विश्व कप में फायदा मिलने की उम्मीद

भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप, इस साल की शुरुआत में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी और सितंबर में एशिया कप जीता।
भारत से सफलता का गुर सीख रहे पाकिस्तानी चयनकर्ता, टी20 विश्व कप में फायदा मिलने की  उम्मीद
Published on

कराचीः पाकिस्तान के चयनकर्ता और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख आकिब जावेद ने खुलासा किया है कि वह भारत की सफलता की कहानी का अनुसरण कर रहे हैं और उन्होंने अपने देश में इसे लागू करने की कोशिश की है।

भारत ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप, इस साल की शुरुआत में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी और सितंबर में एशिया कप जीता। एशिया कप के फाइनल में उसने पाकिस्तान को हराया था।

पूर्व तेज गेंदबाज आकिब ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक पॉडकास्ट में कहा, ‘‘मैंने भारत की सफलता को देखा है और पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए योजनाओं को लागू करने की कोशिश की है। क्रिकेट खेलने वाले किसी भी देश की सफलता उसके खिलाड़ियों की प्रतिभा पर निर्भर होती है।’’ उन्होंने याद दिलाया कि 2006 में जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तो उसकी टीम के एक सीनियर अधिकारी ने लाहौर के एलसीसीए मैदान का दौरा करने का अनुरोध किया था, जिसे इस क्षेत्र में एक शीर्ष अकादमी माना जाता था।

पाकिस्तानी क्रिकेट अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम अपनी क्रिकेट प्रणाली में बुनियादी चीजों को सही तरीके से करने में पिछड़ गए हैं। आप जिसे भी कप्तान, कोच या चयनकर्ता नियुक्त करें, जब तक आपके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं होंगे तब तक कुछ भी नहीं बदलेगा। प्रतिभा की गुणवत्ता को ‘बेंच स्ट्रेंथ’ और प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर सुनिश्चित किया जा सकता है और यह केवल उचित बुनियादी ढांचे और प्रणाली से ही संभव है।’’ आकिब हाल तक पाकिस्तान टीम के अंतरिम मुख्य कोच भी थे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पाकिस्तानी क्रिकेट अब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भारत से सफलता का गुर सीख रहे पाकिस्तानी चयनकर्ता, टी20 विश्व कप में फायदा मिलने की  उम्मीद
आपकी रेल यात्रा का खर्च बढ़ा, 215 किमी से अधिक की यात्रा पर देने होंगे अधिक पैसे

श्रीलंका में विश्वकप खेलना होगा फायदेमंद

अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप और आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का पाकिस्तान के लिए यह सबसे अच्छा समय है। आकिब ने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अच्छा तालमेल बिठाया है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब हमारे पास खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं।’’उन्होंने कहा कि आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेंगे। आकिब ने कहा, ‘‘अगर विश्व कप ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में होता तो मेरी राय अलग होती। लेकिन टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का यह सबसे अच्छा मौका है।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in