Pakistan ने बाबर और रिजवान को लेकर उठाया बड़ा कदम, कबसे हो रही थी मांग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव
Pakistan ने बाबर और रिजवान को लेकर उठाया बड़ा कदम, कबसे हो रही थी मांग
Published on

नई दिल्ली - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजाबानी में खेला जा रहा है। मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में काफी खराब रहा। वर्तमान में पाकिस्तान की टीम में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान की टीम अपनी अगली सीरीज की तैयारी में जुट गई है। पाकिस्तान की क्रिकेट बोर्ड ने नई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से बड़ी बात सामने आई है। मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी छीन ली गई है। इसके साथ ही बाबर आजम को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि वनडे में अब भी रिजवान पाकिस्तान के कप्तान हैं।

टीम करेगी न्यूजीलैंड का दौरा

चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दौरे के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पीसीबी ने टी20 के लिए अब नया कप्‍तान बनाया है। इस बार पीसीबी ने यह जिम्मेदारी सलमान अली आगा को दी है। इसके साथ ही टीम में शादाब खान की वापसी हुई है और उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

इस टीम में बाबर आजम का नाम नहीं है। इस बार पीसीबी ने कई नए खिलड़ियों को मौका दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज से पाकिस्तान 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटने जा रहा है।

T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।

वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in