दीपू चंद्र की निर्मम हत्या पर फूटा गुस्सा, बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या और उसके शव को जलाने की घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे।
दीपू चंद्र की निर्मम हत्या पर फूटा गुस्सा, बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन
Ravi Choudhary
Published on

नई दिल्लीः बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के खिलाफ भगवा झंडे लिए और नारे लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सैकड़ों समर्थकों ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा वाले बांग्लादेश उच्चायोग के पास अवरोधक हटा दिए, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई।

जब पुलिस भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही थी तो उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई अवरोधक हटा दिए। पड़ोसी देश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के खिलाफ हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन से पहले सुबह उच्च सुरक्षा वाले इस इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई थी। इलाके में तीन स्तर पर अवरोधक लगाए गए और पुलिस तथा अर्द्धसैन्य बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया।

15 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती

एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन से पहले 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग से लगभग 800 मीटर दूर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग तक पहुंचने से रोकने के लिए डीटीसी की बसों को रुकावट के तौर पर खड़ा किया गया था। हवा में बैनर और तख्तियां लहरा रही थीं जिन पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निंदा भरे संदेश लिखे थे। एक तख्ती पर लिखा था, ‘‘हिंदू रक्त की एक-एक बूंद का हिसाब चाहिए।’’

बांग्लादेश में 18 दिसंबर को कपड़े की एक फैक्ट्री में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह के बालुका में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, दास को पहले फैक्ट्री के बाहर भीड़ ने पीटा और फिर एक पेड़ से लटका दिया। भीड़ ने उसके शव को ढाका-मैमनसिंह राजमार्ग के पास छोड़ दिया और बाद में उसे आग लगा दी।

भारत में सभी समुदायओं को इज्जत

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘एक हिंदू आदमी पर बेरहमी से हमला किया गया और उसे मार डाला गया। हम अपनी सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस हत्या के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। हम यह भी मांग करते हैं कि बांग्लादेश पुलिस इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।’’ एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम भारत में हर समुदाय को अपना भाई-बहन मानते हैं। हर देश में प्रत्येक हिंदू के साथ भी इसी तरह का व्यवहार होना चाहिए।’’

बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े प्रदर्शनकारी

वीएचपी के प्रदर्शन की योजना को देखते हुए सुबह से ही बांग्लादेशी हाई कमीशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। भारी संख्या के पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारियों को हाई कमीशन के पास जाने से पहले ही रोका गया। लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी पहले बैरिकेड को पार करने में कामयाब हो गए। हालांकि, उन्हें हाई कमीशन तक पहुंचने से पहले रोक लिया गया।

दीपू चंद्र की निर्मम हत्या पर फूटा गुस्सा, बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन
सिक्किमः राफ्टिंग के दौरान तीस्ता नदी में नाव पलटी, सेना के जवान की मौत

भारत समेत दुनिया भर में दीपू की हत्या का विरोध

गौरतलब है कि बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा के दौरान एक हिंदू युवक दीपू की पहले पीट-पीट कर हत्या की गई और फिर उसके शव को एक पेड़ से टांग कर जला दिया गया। इस घटना को लेकर न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी तीखी प्रतिक्रिया हुई। नेपाल में भी हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भी इस घटना पर पर प्रतिक्रिया दी और घटना को लेकर दुख जताया है। उधर अमेरिकी संसद में भी यह मामला उठा और अमेरिकी सांसदों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को खरी-खोटी सुनाई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in