सिक्किमः राफ्टिंग के दौरान तीस्ता नदी में नाव पलटी, सेना के जवान की मौत

राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक नौका नदी में एक क्षतिग्रस्त पुल से टकराकर पलट गई और जवान पानी में बह गया।
सिक्किमः राफ्टिंग के दौरान तीस्ता नदी में नाव पलटी, सेना के जवान की मौत
Published on

गंगटोकः सिक्किम के पाकयोंग जिले में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान तीस्ता नदी में नाव पलटने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सैनिकों के वार्षिक राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह दुर्घटना हुई। एक नौका नदी में एक क्षतिग्रस्त पुल से टकराकर पलट गई और जवान पानी में बह गया। लोहे का पुल 2023 की बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था और नदी में गिर गया था।

उन्होंने बताया कि सेना ने तीस्ता बचाव केंद्र की एक टीम के साथ मिलकर तुरंत अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि शव पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले के तार खोला में नदी के निचले हिस्से से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 191 आर्टिलरी रेजिमेंट के लांस नायक राजशेखर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राफ्टिंग प्रशिक्षण बरदांग और रंगपो माइनिंग के बीच जारी था।

सिक्किमः राफ्टिंग के दौरान तीस्ता नदी में नाव पलटी, सेना के जवान की मौत
RO-KO के आने से बढ़ी विजय हजारे ट्रॉफी की चमक, मैदान में प्रशंसकों के उमड़ने की संभावना

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in