कोलकाता में अब हर रविवार को बंद रहेगी इस रूट पर मेट्रो

रविवार को कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा रहेगी बंद
कोलकाता में अब हर रविवार को बंद रहेगी इस रूट पर मेट्रो
Published on

कोलकाता - अगर आप रोज कोलकाता मेट्रो से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। 19 मार्च बुधवार को कोलकाता मेट्रो ने बयान जारी कर बताया कि इस सप्ताह से अधूरे सियालदाह-एस्प्लेनेड लाइन पर काम जारी रखने के लिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो अगली सूचना तक रविवार को बंद रहेगी।

कब तक बंद रहेगी सेवा ?

इसको लेकर कोलकाता मेट्रो के एक अ​धिकारी ने बताया कि, "रविवार को सेवाओं का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस), जो भारत में किसी भी नई मेट्रो लाइन के लिए अनिवार्य सुरक्षा अनुमोदन देता है वह इस लाइन का निरीक्षण पूरा नहीं कर लेता।"

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि वर्तमान में कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो दो अलग-अलग भागों में संचालित होती है। पहला 9.2 किमी लंबा सियालदह से लेकर सेक्टर-5 तक और दूसरा 4.8 किमी लंबा एस्प्लेनेड से लेकर हावड़ा मैदान तक। अब सरकार बचे हुए सियालदाह-एस्प्लेनेड के बीच के काम को जल्द पूरा करने पर जोड़ दे रही है ताकि कोलकाता के सेक्टर-5 को पूरी तरह हावड़ा मैदान से जोड़ा जा सके और उस पर परिचालन शुरू किया जा सके। सरकार का कहना है कि इस साल मई तक इसका काम पूरा हो जाएगा। बचा हुआ काम पूरा हो जाने के बाद मेट्रो का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यात्री सेक्टर-5 से सीधा हावड़ा मैदान जा सकेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in