अब बस के ऊपर होगी Surgery ? जाने क्या है SSI MantraM ?

जानें इसकी खासियतें
अब बस के ऊपर होगी Surgery ? जाने क्या है  SSI MantraM ?
Published on

नई दिल्ली - SS Innovation ने गुरुग्राम में आयोजित दूसरे वैश्विक एसएसआई मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत की पहली मोबाइल टेली-सर्जिकल यूनिट, एसएसआई मंत्रएम ( SSI MantraM ) के लॉन्च के साथ रोबोटिक सर्जरी में एक महत्वपूर्ण प्रगति की शुरुआत की है।

एसएसआई मंत्रएम टेलीसर्जरी क्षमताओं को वास्तविक समय की कनेक्टिविटी के साथ एकीकृत करता है, जिससे विशेषज्ञ सर्जन दूर से ही प्रक्रियाओं को निष्पादित और निर्देशित कर सकते हैं। भारत बेंज चेसिस पर निर्मित बस के ऊपर बनी इस टेली-सर्जिकल यूनिट की कीमत लगभग 5-6 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही बस की कीमत 2-3 करोड़ रुपये बताए जा रही है।

क्या करेगा SSI MantraM ?

SSI MantraM स्वास्थ्य सेवा वितरण में भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए, ऑन-साइट और दूरस्थ सर्जिकल टीमों के बीच निर्बाध सहयोग की सुविधा प्रदान करती है। सर्जिकल हस्तक्षेपों के अलावा, एसएसआई मंत्रम चिकित्सा शिक्षा, टेली-मेंटरिंग और वास्तविक समय रोगी डेटा विश्लेषण के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है, जो इसे स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण रूप में स्थापित करता है।

क्या कहा SS Innovation के संस्थापक ने ?

SS Innovation के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि रोबोटिक्स को दूरसंचार प्रौद्योगिकी के साथ जोड़कर, यूनिट का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में अंतर को कम करना है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी मरीजों को विश्व स्तरीय सर्जिकल उपचार मिले।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in