'आस्था और एकता की चमक को कोई रोक नहीं सकता' - महाषष्ठी पर बोले अभिषेक

* हर घर में शांति, शक्ति और असीम आशा लेकर आए, अभिषेक ने मां दुर्गा से सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की
'आस्था और एकता की चमक को कोई रोक नहीं सकता' - महाषष्ठी पर बोले अभिषेक
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दुर्गापूजा बंगाल की सांस्कृतिक आत्मा में रची-बसी है। महाषष्ठी से जो उल्लास और भक्ति की लहर शुरू होती है, उससे हर कोई मनमुग्ध हो जाता है। एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों की भव्यता और मां दुर्गा की सुंदर प्रतिमाएं को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। महाषष्ठी पर पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मां दुर्गा से सभी की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि अंधकार की कोई भी ताकत, आस्था और एकता की चमक को कभी कम नहीं कर सकती। महाषष्ठी पर अभिषेक बनर्जी ने सोशल लाइट पर लिखा, मां का प्रथम आह्वान बंगाल को आनंद और श्रद्धा से भर देता है। षष्ठी के दिन, हमारे घर और हृदय पारंपरिक भावना से गूंज उठते हैं, जब हम मां दुर्गा का अपने बीच स्वागत करते हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि अंधकार की कोई भी ताकत, आस्था और एकता की चमक को कभी कम नहीं कर सकती। यह पावन शुरुआत हर घर में शांति, शक्ति और असीम आशा लेकर आए। इस तरह से अभिषेक बनर्जी ने हर किसी के लिए मंगल की प्रार्थना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in