दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, हो सकते हैं बिहार पर कुछ बड़े फैसले

नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है।
दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, हो सकते हैं बिहार पर कुछ बड़े फैसले
Published on

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरा के लिए रवाना हुए, जहां उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख के करीबी सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार एक महीने पहले लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली में होंगे। मोदी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ, हिमंत विश्व शर्मा और देवेंद्र फडणवीस जैसे क्षेत्रीय दिग्गजों के साथ भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा प्रमुखता से हो सकती है, और मंत्रिमंडल में विस्तार की प्रक्रिया के मकर संक्रांति के बाद शुरू होने की संभावना है। नितिन नवीन के स्थान पर एक नए मंत्री की नियुक्ति भी होनी है। नवीन ने हाल ही में भाजपा का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

नीतीश के बेटे निशांत पर चर्चा संभव

एक और मुद्दा जिस पर चर्चा हो सकती है, वह है राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति (नीतीश कुमार) के इकलौते बेटे निशांत का राजनीति में प्रवेश, जिसकी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

हाल ही में, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और कुमार के करीबी सहयोगी संजय कुमार झा ने कहा था कि पार्टी के भीतर निशांत के सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने के पक्ष में प्रबल भावना है और उन्होंने उम्मीद जताई कि एकांतप्रिय 47 वर्षीय निशांत कोई निर्णय लेंगे। राज्यसभा और बिहार विधान परिषद की कुछ सीट के लिए 2026 में होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा में भारी बहुमत के साथ राजग कमजोर विपक्ष के कारण कई सीट जीतने की स्थिति में है।

दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, हो सकते हैं बिहार पर कुछ बड़े फैसले
मोदी ने असम में जिस कारखाने की रखी आधारशिला, उससे इन राज्यों को भी मिलेगा यूरिया

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in