नेपाल को मिले तीन नए मंत्री, सुशीला कार्की के साथ संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

Nepal Ministers
पूर्व वित्त सचिव रामेश्वर खनल (बाएं), नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुलमन घीसिंग (बीच में) और पूर्व अधिवक्ता ओम प्रकाश आर्यल (दाएं)
Published on

काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की ओर से नियुक्त तीन मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कार्की (73) ने रविवार को पदभार संभाला था।

उन्होंने उसी दिन कुलमन घीसिंग, रामेश्वर खनाल और ओम प्रकाश आर्यल को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था। तीन मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह यहां महाराजगंज क्षेत्र में शीतल निवास स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित किया गया।

पूर्व वित्त सचिव खनल को वित्त मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है, जबकि नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक घीसिंग ने तीन विभागों ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई; भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन; और शहरी विकास का कार्यभार संभाला है।

वहीं पेशे से वकील आर्यल ने गृह मंत्री और विधि, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद, उन्होंने अपने-अपने पदभार ग्रहण कर लिए।

जेन-जी ने किया तख्तापलट

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जेन जी’ समूह के व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने गत मंगलवार को इस्तीफा दे दिया जिससे पैदा हुई राजनीतिक अनिश्चितता कार्की द्वारा 12 सितंबर को शपथ लिए जाने साथ ही समाप्त हो गई थी। ओली के इस्तीफे की मांग करते सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय में घुस जाने के कुछ ही देर बाद मंगलवार को उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं। ‘जेन जी’ उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है। इन्हें डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है क्योंकि ये लोग आधुनिक प्रौद्योगिकी के तहत अने वाले स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग में महारथ रखते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in