Bollywood Actress शेफाली शाह ने शेयर किए अपने जिंदगी के कुछ खास राज़

shefali_shah
Published on

कोलकाता: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा शेफाली शाह ने सन्मार्ग से खास बातचीत में अपने करियर सफर, नेपोटिज्म और संघर्ष पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक्टिंग में उनका आना महज संयोग था। थिएटर से शुरुआत कर धीरे-धीरे टीवी और फिल्मों तक का सफर तय किया। वेब सीरीज दिल्ली क्राइम उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना, जिसने उन्हें नये पहचान और अवसर दिए।

संघर्ष और आत्मविश्वास

शेफाली ने स्वीकार किया कि उन्हें भी कई मौके नहीं मिले, लेकिन वे पीछे मुड़कर अफसोस नहीं करतीं। उनके अनुसार, “जो हो गया, उसे लेकर कितने साल रोऊं, अब आगे बढ़ना है।”

अनकहा प्यार और सूक्ष्म रोमांस

शेफाली का मानना है कि रोमांस की असली खूबसूरती खामोशी और नजरों में छुपी रहती है। Once Again, Three of Us और Ajeeb Dastaan जैसी फिल्मों में उन्होंने बिना डायलॉग के गहरी केमिस्ट्री पेश की।

कोलकाता की यादें

फिल्म द लास्ट लीयर की शूटिंग के दौरान कोलकाता की शांति और रचनात्मकता ने उन पर गहरी छाप छोड़ी।

अभिनय की शैली और पसंद

हर किरदार में पूरी तरह डूब जाने वाली शेफाली खुद को ‘ग्रीडी एक्टर’ मानती हैं। वे कॉमेडी, हॉरर, मिथोलॉजी से लेकर एक्शन तक हर तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं। आराम को प्राथमिकता देने वाली शेफाली साड़ी को सबसे ‘फॉरगिविंग’ पहनावा मानती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in