NDA अब सत्ता में नहीं आएगा और नीतीश कुमार नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री: प्रशांत किशोर

prashant_kishor
Published on

पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बिहार में सीट और उम्मीदवारों के नाम तय करने में असमर्थ होने का दावा करते हुए बिहार के चुनावों में एनडीए की हार होने की बात कही।

प्रशांत किशोर ने हाल में कहा था कि जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) को 243 सदस्यीय विधानसभा में 25 सीट जीतने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी की स्थिति इससे भी और खराब हो गई है। जद (यू) अध्यक्ष के साथ एक चुनाव विश्लेषक और बाद में कुछ समय के लिए पार्टी सहयोगी के रूप में काम कर चुके किशोर ने कहा कि एनडीए निश्चित रूप से बाहर होने वाला है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आएंगे।

चिराग पासवान पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने कहा कि जद(यू) के भविष्य को समझने के लिए आपको चुनाव विश्लेषक होने की जरूरत नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले ही बगावत कर दी थी और नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे। जिनमें से कई उम्मीदवार महत्वहीन थे। इससे उनकी (जदयू) की सीट की संख्या घटकर 43 रह गई थी।

मुकेश सहनी को लेकर प्रशांत ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने यह भी दावा किया कि राजग में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है और यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि भाजपा किन सीट पर चुनाव लड़ेगी और जद(यू) कहां अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की भी स्थिति बेहतर नहीं है। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस के बीच कभी न खत्म होने वाला झगड़ा है और कोई नहीं जानता कि राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी अब भी उनके साथ है या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in