Australia के कप्तान Steve Smith ने भारत से हार के बाद किया संन्यास का ऐलान

टेस्ट और टी20 में खेलना जारी रखेंगे
Australia के कप्तान Steve Smith ने भारत से हार के बाद किया संन्यास का ऐलान
Published on

नई दिल्ली - ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जिससे कंगारू टीम को करारा झटका लगा। इस हार के तुरंत बाद, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को एक और बड़ा झटका तब लगा जब स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि, वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।

अपने संन्यास को लेकर क्या कहा स्मिथ ने ?

स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनका वनडे करियर शानदार रहा और उन्होंने हर पल का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई बेहतरीन लम्हे और यादगार पल रहे। दो विश्व कप जीतना उनके लिए खास उपलब्धि थी, और इस सफर में उन्हें कई शानदार साथी खिलाड़ियों का साथ भी मिला, जिससे यह अनुभव और यादगार बन गया।

कैसा रहा ODI करियर ?

स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 16वें और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैचों में 53.19 की औसत से 1383 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in