

भोपाल - मध्य प्रदेश के भोपाल में मुस्लिम समाज के कई लोग वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में सामने आए हैं। शहर में कई छोटे मुस्लिम संगठनों ने इस बिल के समर्थन में रैलियां निकालीं। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी सड़कों पर उतरीं, जिनके हाथों में 'शुक्रिया मोदी जी' लिखे पोस्टर थे। महिलाओं ने पोस्टर और फूल लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बिल के लिए धन्यवाद दिया।
आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू इसे सदन में प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद इस पर चर्चा होगी। सरकार की योजना है कि बिल को आज ही लोकसभा से पारित कराकर आगे राज्यसभा में पेश किया जाए।
लोगों ने ढोल बजाकर कि आतिशबाजी
आज इससे पहले, भोपाल के हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। लोग बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे, वहीं खुशी में ढोल बजाए गए और जमकर आतिशबाजी भी की गई।
नए वक्फ बिल में क्या है ?
मौजूदा सरकार ने अपने सहयोगी दलों की मांग मानते हुए नए वक्फ संशोधन बिल में कई बदलाव किए हैं। अब केवल वही व्यक्ति वक्फ को अपनी संपत्ति दान कर सकेगा, जिसने कम से कम 5 वर्षों तक इस्लाम धर्म का पालन किया हो। दान की गई संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद होने पर उसकी जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा, पुराने कानून की धारा 11 में भी संशोधन किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि वक्फ बोर्ड के पदेन सदस्य, चाहे वे मुस्लिम हों या गैर-मुस्लिम, गैर-मुस्लिम सदस्यों की गणना में शामिल नहीं होंगे। इससे वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या बढ़ने की संभावना है।