खरीदार नहीं मिलने की आशंका से मैक्सवेल ने आईपीएल नीलामी से वापिस लिया नाम

मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीलामी से अपना नाम वापस लेने का कोई कारण नहीं बताया है।
खरीदार नहीं मिलने की आशंका से मैक्सवेल ने आईपीएल नीलामी से वापिस लिया नाम
Published on

सिडनीः आईपीएल में एक दशक के कैरियर में कुछ खास नहीं कर सके ग्लेन मैकसवेल ने अबुधाबी में 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी से नाम वापिस ले लिया। ‘बिग शो’ के नाम से मशहूर 37 वर्ष के मैक्सवेल ने 2012 से हर आईपीएल (2019 को छोड़कर) खेला है।

वह 141 मैचों में 2819 रन ही बना सके और उनका औसत 24 से भी कम रहा। उन्होंने अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से 8 . 30 की इकॉनामी रेट से 41 विकेट लिये।

आईपीएल के प्रति जतायी अपनी कृतज्ञता

मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ आईपीएल में कई यादगार सत्रों के बाद मैने इस साल नीलामी से नाम वापिस लेने का फैसला किया है। यह बड़ा फैसला है और लीग से जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति कृतज्ञता जताते हुए लिया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर निखारा है। मैने कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों और टीमों के साथ खेला और क्रिकेट के लिये असाधारण जुनून रखने वाले दर्शकों के सामने खेला है। ये यादें, चुनौतियां और भारत की ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’’

अधिक पैसा मिला, फिर भी प्रदर्शन रहा फीका

मैक्सवेल ने कोई कारण नहीं बताया लेकिन अधिकांश बड़ी टीमें उनके अच्छे प्रदर्शन के लिये इंतजार से थक चुकी हैं। अक्सर महंगे दामों पर बिकने के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। डाटा विश्लेषण के प्रयोग से साफ हो गया है कि उन्हें अपनी काबिलियत से कहीं ज्यादा दाम मिलते रहे हैं। उन्होंने 13 सत्र खेले लेकिन सिर्फ एक बार 2021 में 500 रन से ज्यादा बना सके हैं। पिछले सत्र में वह सात मैच खेलकर वापिस लौट गए और आपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल बहाल होने पर भी लौटे नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in