

प्रयागराज - महाकुंभ मेले के अंतिम चरण में यात्रियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की व्यवस्था की जाएगी। इन बसों का क्षेत्रवार आवंटन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा और सुविधाएं मिल सकें।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी के बीच 1200 बसें रिजर्व रखी गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी बताया कि संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें चल रही हैं। साथ ही, अधिकारियों की ड्यूटी तय करने का निर्देश दिया गया है।
दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों - सहारनपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद और अलीगढ़ से यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए प्रतिदिन 25 बसें प्रयागराज के लिए भेजी जाएं। इसी तरह, पूर्वांचल के जिलों से आने वाली अतिरिक्त भीड़ के लिए भी बसों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या और देवीपाटन क्षेत्रों द्वारा संचालित बसों को 300 किलोमीटर के दायरे में ही चलाने का आदेश दिया गया है।