kolkata: इस कपल ने कर दिया कमाल, 9 साल के बच्चे को बना डाला रामलला की प्रतिमा जैसा | Sanmarg

kolkata: इस कपल ने कर दिया कमाल, 9 साल के बच्चे को बना डाला रामलला की प्रतिमा जैसा 

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले एक कपल ने अपनी मेहनत से 9 साल के बच्चे का ऐसा मेकअप कर दिया, जो दिखने में एकदम रामलला की तरह है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कपल की खूब चर्चा हो रही है। अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई राम लला की मूर्ती बनाकर अरुण योगिराज पूरी दुनिया में प्रसिद्द हो चुके हैं। अब पश्चिम बंगाल, आसनसोल के रहने वाले आशीष कुंडू व उनकी पत्नी रूबी कुंडू खूब चर्चाओं में हैं। आशीष और रूबी ने मिलकर एक बच्चे का ऐसा मेकअप किया, जो दिखने में एक दम अयोध्या में विराजमान रामलला की तरह ही दिखाई दे रहे हैं।

 

हूबहू रामलला जैसा

बता दें कि आशीष और रूबी कुंडू ने मिलकर इस कठिन कााम को केवल 1 महीने के अंदर कर दिखाया। 9 साल के बच्चे को अद्भुत व बेहद खूबसुरत रूप दे दिया है। बता दें देेनों कपल ने इस काम के लिए खुद से कुछ मेकअप का सामान तैयार किया और कुछ जरूर सामान बाजार से खरीदा। इसके बाद आसनसोल के मोहिसीला इलाके के रहने वाले आबीर दे नामक एक 9 साल के बच्चे का अयोध्या में विराजमान श्री राम लला का स्वरूप दे दिया। आशीष का कहना है कि 22 जनवरी 2024 को ही उनके मन में राम लला की मूर्ति बनाने की इच्छा थी लेकिन किसी कारण से वह ऐसा नहीं कर पाए। आशीष चाहते थे कि वह कुछ ऐसा करें कि वह राम लला के लिए कुछ ऐसा करें कि देश उन्हें देखे। इसके बाद उनकी मुलाकात 9 साल के अबीर से हुई।

 

Visited 2,282 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर