पश्चिम बंगाल में प्याज की कीमतों में उछाल | Sanmarg

पश्चिम बंगाल में प्याज की कीमतों में उछाल

कोलकाता : प्याज की कीमतों में आयी उछाल ने कोलकाता के खुदरा बाजारों में 2019 की यादें ताजा कर दीं जब प्याज 150 रुपये प्रति किलो के पार चला गया था। सोमवार को प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिका, जो महज 10 दिनों पहले 50 रुपये प्रति किलो था। इसी बीच लहसुन की कीमतें भी बढ़कर 350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। आलू की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, ज्योति आलू 35-40 रुपये प्रति किलोग्राम और चंद्रमुखी आलू 40-45 रुपये पर बिक रही है, जबकि प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। एकमात्र राहत अदरक में मिली है, यह 250 रुपये प्रति किलो से घटकर 100 रुपये प्रति किलो हो गया है।

क्या कहा बंगाल मार्केट टास्क फोर्स के सदस्य ने

इसे लेकर बंगाल मार्केट टास्क फोर्स के सदस्य कमल डे ने कहा कि महाराष्ट्र चुनावों के बाद, नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह की शुरुआत में प्याज की नई फसल की खेप आने के बाद दामों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आलू, प्याज, लहसुन और अदरक शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजनों के लिए रसोई के मुख्य घटक हैं, इसलिए कीमतों में थोड़ा भी उतार-चढ़ाव आने पर घरेलू बजट पर दबाव पड़ता है। अक्टूबर और नवंबर की शुरुआत में बेमौसम हुई बारिश की वजह से हुए नुुकसान और कई अन्य कारकों के कारण लहसुन की कीमतें बढ़ गई हैं।

 

क्या कहा लोंगों ने

इस बारे में बड़ाबाजार की निवासी राधिका अग्रवाल ने कहा कि आलू की कीमतें पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है और लहसुन और प्याज दोनों अचानक से महंगे हो गए हैं, जिससे घरों में प्याज का कम इस्तेमाल हो रहा है। सब्जी खरीदने आईं गिरीश पार्क की नीवासी रिया शर्मा ने कहा कि सब्जी की किमतें बढ़ जाने की वजह से किचन के बजट को संभालने के में काफी ज्यादा समस्या हो रही है।

Visited 218 times, 12 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर