कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली जाने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा करने के लिए ‘कोल्ड स्टोरेज’ से आलू की आपूर्ति में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बताया गया कि गुरुवार को एक दिन में 7 लाख पैकेट आलू राज्य के कोल्ड स्टोरेज से निकाले गये हैं। व्यापारियों के संगठन ने कहा कि वे कीमतों को स्थिर करने के प्रयास में आपूर्ति को समायोजित करना जारी रखेंगे।अब भी 34 रु. प्रति किलो दर है : ट्रेडर्स फोरम से जुड़े और राज्य कार्य बल के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने कहा, ‘हड़ताल वापसी की खबर से कीमतों में कुछ कमी आई है, लेकिन उपज के पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद थोक स्तर पर कीमतों में उल्लेखनीय कमी देखी जाएगी। ज्योति आलू अब भी 34 रु. प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि 30 रुपये के नीचे कीमतें होनी चाहिये।’ गत बुधवार को विभिन्न बाजारों में आलू की कीमतें 50 रु. प्रति किलो की दर पर पहुंच गयी थी। इस पर उन्होंने कहा, ‘कुछ व्यवसायियों ने मौके का फायदा उठाते हुए जमाखोरी की जिस कारण ऐसा हुआ।’
Kolkata news: आज से कम हो सकते हैं आलू के दाम
निर्यात से पहले स्थानीय बाजारों में कम की जायेंगी कीमतें
पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही हड़ताल के प्रभाव को कम करते हुए किफायती दामों पर आलू बेचने के लिए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को शामिल करने का निर्णय लिया था। राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा, ‘आलू व्यापारियों की हड़ताल वापस ले ली गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे अन्य राज्यों को निर्यात करने से पहले स्थानीय बाजार में आलू की कीमतें कम करने में मदद करेंगे।’ व्यापारियों ने सरकार को कोल्ड स्टोरेज स्तर पर 26 रुपये प्रति किलो की दर से आलू उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इससेज्योति किस्म के आलू की कीमत को 30 रुपये प्रति किलो के करीब लाने में मदद मिलेगी।
Visited 121 times, 1 visit(s) today