20 से 30 रुपये प्रति किलो बढ़ गयी सब्जियों के दाम
उत्सव के बीच आम लोगों के घर का बजट बिगड़ा
कोलकाता : दुर्गापूजा की तैयारियों के बीच बंगाल के कई जिलों में बाढ़ के कारण सब्जियों की कीमतों में इसका सीधा असर पड़ रहा है। दामों में भारी उछाल आ गया है। हावड़ा, हुगली और मिदनापुर के बड़े हिस्से में खेती की जमीन जलमग्न हो गई है, सब्जियां नष्ट भी हुई है जिससे सब्जी बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है, जिसमें टास्क फोर्स को सब्जियों की कीमतों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव मनोज पंत इस मुद्दे पर आज फिर से बैठक कर सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने बैठक की थी और दाम को नियंत्रण में करने के लिए कहा था। वहीं विक्रेताओं का कहना है कि कम आपूर्ति के कारण पिछले दो दिनों में सब्जियों और अनाज की कीमतों में 20 से 30 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। अगर अगले सप्ताह तक बारिश जारी रहती है तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
टास्क फोर्स के सदस्य ने यह कहा
टास्क फोर्स के सदस्य कमल दे ने बताया कि बाढ़ से हावड़ा और हुगली की फसलें प्रभावित हुई हैं, लेकिन नदिया और दक्षिण 24 परगना से आने वाली सब्जियों पर इसका असर नहीं होना चाहिए। बावजूद इसके कुछ व्यापारियों ने अपनी मर्जी से कीमतें बढ़ा दी हैं, जिससे 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाली सब्जियां अब 60-70 रुपये में बिक रही हैं। उनकी टीम बाजारों का दौरा कर विक्रेताओं को समझा रही है और यदि वे नहीं मानते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
सब्जी विक्रेताओं ने यह कहा
विक्रेताओं ने बताया कि बाढ़ के कारण थोक सब्जी बाजार में आपूर्ति कम हो गई है, जिससे पटल, हरी मिर्च, टमाटर, करेला, लौकी, बैंगन और गोभी जैसी सब्जियों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है। वे थोक बाजार से 15 से 20 रुपये प्रति किलो बढ़े हुए दाम में सब्जी खरीद रहे हैं इसलिए उसे खुदरा में बचने में दाम बढ़ रहा है।
टमाटर का दाम हुआ दुगुना
कई बाजारों में टमाटर का दाम दुगुना कर दिया गया है। टमाटर दो दिन पहले 40 रु. प्रति किलो बिक रही थी जो कि अभी कहीं 70 तो कहीं 80 रु. प्रति किलों बेची जा रही है। इस पर टास्ट फोर्स की टीम की विशेष नजर है। कई जगहों पर दुकानदार मनमानी तरीके से भी दाम ले रहे हैं। इस पर कार्रवाई की जा सकती है।
कीमत प्रति कि.ग्रा. में (अलग – अलग बाजारों में मामूली अंतर संभव)
सब्जी पहले अब
भिंडी - 20 - 40 बैंगन - 40 - 80 हरी मिर्च - 80 -120 करेला - 30 - 50 परवल - 36 - 60 बरबटी - 40 -100 कुम्हड़ा - 20 - 30 ओल - 44 - 70 बंधागोभी - 30 - 50 टमाटर - 40 - 70 - 80 लौकी (पर पीस) - 20- 50