कोलकाता: बंगाल में चल रहे बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन को और तेज़ कर दिया है। श्याम बाजार मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने स्टेशन को बंद कराने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। इस बीच, कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ मंगलवार को हुए ‘नबन्ना अभियान’ मार्च के दौरान हावड़ा ब्रिज पर स्थिति बेकाबू हो गई। आज प्रदर्शनकारी जबरन बैरिकेड तोड़ने लगे, जिससे तनाव और बढ़ गया। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति पहले की तरह सामान्य है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सियालदाह, श्यामबाजार, बड़ाबाजार और विप्रो मोड़ समेत शहर में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया तथा पुलिस ने यातायात की आवाजाही के लिए उन्हें सड़कों से हटाने के वास्ते त्वरित कार्रवाई की।
प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि….
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री ‘सुकांत मजूमदार‘ ने बागुईहाटी में एक जुलूस का नेतृत्व किया और इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस के साथ उनकी बहस हुई। पूर्व सांसद देबाश्री चौधरी और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ थे। बता दें कि प्रदर्शनकारियाें में बड़ाबाजार के पार्षद ‘विजय ओझा’ ने कहा कि ‘यह ममता की पुलिस है, जो सच को छिपाने की कोशिश कर रही है।’ इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता ‘राकेश शर्मा’ ने बताया कि “हम यहां तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं, बल्कि न्याय की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि आज ज्यादातर निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम रही क्योंकि उन्हें घर से काम करने को कहा गया था। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति पहले की तरह सामान्य रही। बंद लागू करवाने की कोशिश के लिए राज्य में कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया गया।