जाने Honey Singh के 'Maniac' गाने को लेकर क्यो हुआ बवाल ? मामला अब कोर्ट में...

कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
जाने Honey Singh के 'Maniac' गाने को लेकर क्यो हुआ बवाल ?  मामला अब कोर्ट में...
Published on

पटना - हिंदी और भोजपुरी संगीत में बढ़ती अश्लीलता के विरुद्ध पटना हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार से इसका जवाब मांगा है। आपको बता दें कि यह सब चर्चित फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा द्वारा दायर एक लोकहित याचिका के बाद हुआ है। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार ने स्पष्ट किया कि यह मामला जनहित से जुड़ा हुआ है।

Maniac गाने को लेकर दायर की याचिका

नीतू चंद्रा द्वारा दायर की गई याचिका में विशेष रूप से योयो हनी सिंह के मैनिएक गाने की बात कही गई है। आरोप यह है कि इस गाने में महिलाओं को उपभोग के रूप में चित्रित किया गया है। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाए गए हैं कि द्विअर्थी शब्दावली की मदद से इस गाने में ​अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है।

कोर्ट ने केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है

याचिकाकर्ता द्वारा दलील दी गई की भोजपुरी और ​हिंदी गानों में बढ़ती फूहड़ता और अपशब्दों का प्रयोग समाज, विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं पर बुरा प्रभाव डालता है। याचिकाकर्ता ने मांग की कि गानों में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएं। पटना हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह अगली सुनवाई में ​स्थिति स्पष्ट करे। इस मामले की अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in