इंडिगो का परिचालन चरमराया, 750 उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट पर हाहाकार, यात्रियों ने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को 750 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और कई यात्री हवाई अड्डों पर तीन दिनों तक फंसे हुए हैं।
इंडिगो का परिचालन चरमराया, 750 उड़ानें रद्द,  एयरपोर्ट पर हाहाकार, यात्रियों ने किया प्रदर्शन
Kunal Patil
Published on

नई दिल्लीः एयरलाइन पायलटों की मासिक कार्य सूची से जुड़ी समस्याओं के कारण देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन पूरी तरह चरमरा गया है। शुक्रवार को 750 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और कई यात्री हवाई अड्डों पर तीन दिनों तक फंसे हुए हैं। परेशानियों से तंग आकर कई हवाई अड्डों पर यात्रियों ने प्रदर्शन भी किया है।

इधर इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा है कि आज सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द होने का अनुमान है। हम स्थिति में सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

इंडिगो में उड़ान रद्द करने की वजह एफडीटीएल को माना जा रहा है। पायलटों के लिए मासिक कार्य सूची (रोस्टरिंग) का अर्थ है पायलटों को सरकारी नियमों (एफडीटीएल) के अनुसार ड्यूटी, आराम और साप्ताहिक विश्राम आवंटित करने की समय-सारणी बनाना।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीजीसीए ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इंडिगो को एफडीटीएल में कुछ समय के लिए छूट देने की घोषणा की है ताकि पायलट काम पर लौट सकें।

उड़ानें रद्द होते रहने पर यात्रियों ने किया प्रदर्शन

हवाई अड्डों पर अराजकता का माहौल दिखा। इंडिगो की कई उड़ानें 12 घंटे से अधिक देरी से चलीं, यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया और सामान खोने की शिकायतें भी सामने आईं। पायलटों की कमी और योजनागत कमियों के कारण आज व्यवधान का चौथा दिन है। पायलटों की कमी और योजनागत खामियों के कारण इंडिगो की उड़ानों में यह व्यवधान आज चौथे दिन भी है और अधिकारी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। गोवा हवाई अड्डे से भी इंडिगो का परिचालन शुक्रवार को बाधित रहा, जिसके चलते वहां से उसकी 30 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने यात्रियों को हवाई अड्डे आने से पहले अपनी उड़ानों की नवीनतम स्थिति का पता करने की सलाह दी है।

मुंबई-दिल्ली मार्ग पर हवाई किराया 60,000 रुपये पहुंचा

एएआई द्वारा संचालित दाबोलिम हवाई अड्डे ने 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि बेंगलुरु, सूरत, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई सहित 30 इंडिगो उड़ानें रद्द हुई हैं। इंडिगो ने अप्रत्याशित परिचालन चुनौतियों (तकनीकी खामियां, मौसम, भीड़, नए रोस्टरिंग नियम) के कारण समय-सारणी प्रभावित होने की बात कही है। दिल्ली में समाचार एजेंसी पीटीआई एक कर्मचारी को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार रात साढ़े आठ बजे की दिल्ली-मुंबई उड़ान के लिए उन्होंने 25,000 रुपये दिए थे। पूरी रात हवाई अड्डे पर फंसी रहने के बाद शुक्रवार सुबह उनकी उड़ान रद्द होने की घोषणा हुई। उनका चेक-इन किया गया सामान भी नहीं मिला, जिसके बाद एयरलाइन ने उसे घर पहुंचाने का आश्वासन दिया।

संस्थान के ही एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि दिल्ली आने वाली एक उड़ान, जो बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे रवाना होनी थी, यात्रियों के भारी विरोध के बाद शुक्रवार तड़के दो बजे ही उड़ान भर सकी। कई यात्री उड़ान में देरी का कारण पूछते हुए नाराज हो गए। यह भी दावा किया गया कि मुंबई-दिल्ली मार्ग पर हवाई किराया लगभग 60,000 रुपये तक पहुंच गया था।

इंडिगो की ओटीपी गिरकर 19.7 प्रतिशत पहुंची

रोजाना करीब 2,300 उड़ानें संचालित करने वाली इंडिगो की समय पर उड़ान भरने की दर (ओटीपी) मंगलवार के 35 प्रतिशत से गिरकर बुधवार को 19.7 प्रतिशत पर आ गई। इंडिगो ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचित किया है कि परिचालन में आई बाधा का मुख्य कारण फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (एफडीटीएल) मानदंडों के दूसरे चरण को लागू करने में योजना संबंधी कमी थी। एयरलाइन ने डीजीसीए को बताया कि परिचालन 10 फरवरी 2026 तक पूरी तरह से सामान्य होने की उम्मीद है लेकिन आठ दिसंबर तक और उड़ानें रद्द होंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने इस स्थिति से निपटने के तरीके पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in