दुबई से हैदराबाद आ रही अमीरात की उड़ान को बम की धमकी

एक दिन पहले ही मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद उड़ानों के लिए बृहस्पतिवार को बम की धमकियां मिली थीं।
दुबई से हैदराबाद आ रही अमीरात की उड़ान को  बम की धमकी
Published on

हैदराबादः राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शुक्रवार को दुबई से हैदराबाद आ रही अमीरात एयरलाइन की उड़ान में बम होने की धमकी वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसके बाद हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद उसकी तलाशी ली गयी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान संख्या ईके526 सुबह 8.30 बजे यहां सुरक्षित उतारी गयी।

सूत्रों ने बताया, ‘‘पांच दिसंबर, 2025 को हैदराबाद हवाई अड्डे के ग्राहक सहायता आईडी पर सुबह 7.30 बजे दुबई-हैदराबाद उड़ान संख्या ईके526 के लिए बम की धमकी वाला ईमेल मिला। विमान सुबह 8.30 बजे हैदराबाद में सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किये गए।’’

विमान को अलग रख की गई जांच

सूत्रों ने बताया कि मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को अलग रखना, सामान और यात्रियों की जांच, दमकल वाहन तैयार रखना और श्वान दस्ते की मदद लेना तथा अन्य सुरक्षा उपाय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या ईके526, बोइंग 777-300ईआर (ट्विन-जेट) ने सुबह 3.51 बजे दुबई से उड़ान भरी थी।

जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे को ऐसे ही दो ईमेल मदीना-हैदराबाद और शारजाह-हैदराबाद उड़ानों के लिए बृहस्पतिवार को मिले थे जिसके बाद मदीना-हैदराबाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद उतारा गया था।

पिछले कुछ दिनों एयरलाइंस को बम की धमकियों की संख्या बढ़ गई है। इससे एयरलाइंस के साथ ही यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जांच एजेंसियां इस संंबंध में जांच कर रही हैं और दोषियों को पकड़ने की कोशिश में लगी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in