'भारत महान है, मोदी मेरे अच्छे दोस्त', शहबाज शरीफ के सामने ही ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

donald_trump
Published on

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनकी जमकर प्रशंसा की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक महान देश है, जिसका नेतृत्व मेरे बहुत अच्छे मित्र (नरेंद्र मोदी) कर रहे हैं।

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से जारी युद्ध को खत्म करने पहुंचे थे। इस युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के एक सम्मेलन को डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ बहुत अच्छी तरह से रहेंगे।

वहीं ट्रंप ने अपने पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा कि भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे। इतना बोलने के बाद ट्रंप पीछे खड़े शहबाज शरीफ को देखते हैं तो शहबाज शरीफ ‘हां’ में सर हिलाते हैं जैसे वो किसी देश के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि ट्रंप की पार्टी के नेता हैं।

शहबाज शरीफ ने ट्रंप की जमकर की तारीफ

बता दें कि इससे पहले शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की प्रशंसा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद पश्चिम एशिया में शांति स्थापित हुई है।

भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का श्रेय लेते हैं ट्रंप

वैसे डोनाल्ड ट्रंप अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद समेत सात विवादों को सुलझाने का दावा करते रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने इजराइल-गाजा विवाद को जोड़कर यह संख्या आठ कर दी है। ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान ‘पूर्ण और तत्काल’ संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दर्जनों बार अपना यह दावा दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का समाधान करने में मदद की है।

जबकि भारत ने लगातार यह कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in